CBSE 10th Result / रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट हुई क्रैश, अब इन तरीकों से चेक करें परिणाम

By: Pinki Wed, 15 July 2020 1:16:50

CBSE 10th Result / रिजल्ट जारी होते ही वेबसाइट हुई क्रैश, अब इन तरीकों से चेक करें परिणाम

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, सीबीएसई (Central Board of Secondary Education, CBSE) ने 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार का नतीजा पिछले साल की तुलना में सिर्फ 0.36% बढ़ा है और कुल 91.46% बच्चे पास हुए हैं। इस बार बोर्ड बिना मेरिट लिस्ट यानी टॉपर्स के नाम के बिना रिजल्ट जारी किया है। हालाकि, नतीजे जारी होते ही वेबसाइट पर भारी ट्रैफिक होने के नाते बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - cbse.nic.in और cbseresults.nic.in - क्रैश हो गई है। ऐसे में छात्रों को अपना रिजल्ट देखने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन छात्र इसके बावजूद भी अपना रिजल्ट कुछ दूसरे तरीके अपना कर देख सकते हैं। हम आपको बताते हैं कि ये तरीके क्या है-

SMS के जरिए देखें रिजल्ट-

अगर वेबसाइट क्रैश हो गई है तो एसएमएस के जरिए रिजल्ट देखा जा सकता है। इसके लिए रोल नंबर, जन्मतिथि फिर सेंटर नंबर लिख के 7738299899 पर भेजना होगा। स्पेस स्पेस लिखकर भेजना होगा। इसके बाद रिजल्ट आपके नंबर पर भेज दिया जाएगा। दिल्ली के स्टूडेंट्स के लिए नंबर है 24300699 और देशभर के बाकी बच्चे 011-24300699 पर कॉल करके अपना रिजल्ट पता कर सकते हैं।

myCBSE App: माईसीबीएसई ऐप पर ऐसे करें चेक करें र‍िजल्‍ट

छात्र अपना 10वीं कक्षा 2020 का रिजल्ट myCBSE ऐप पर भी कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को Google Play Store से इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद वह अपने रोल नंबर की मदद से र‍िजल्‍ट चेक कर सकते हैं।

इंटरनेट सुविधा नहीं है तो भी देख सकते हैं रिजल्ट

दरअसल, पिछले साल छात्रों की सुविधा के लिए सीबीएसई ने माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के साथ टाई-अप किया था। इसके जरिए छात्र अपना रिजल्ट बिना इंटरनेट के अपने मोबाइल पर मंगा सकते हैं। SMS Organizer के जरिए छात्र अपने मोबाइल पर ब‍िना इंटरनेट भी अपना र‍िजल्‍ट देख सकते हैं। इसके ल‍िए उन्‍हें गूगल प्ले स्टोर (Google Play Store) से SMS Organizer app को डाउनलोड करके एसएमएस ऑर्गनाइजर पर रजिस्टर करना होगा।

लेकिन अगर वेबसाइट से रिजल्ट चेक करना चाहते हैं तो ये है तरीका
CBSE results 2020: वेबसाइट पर ऐसे चेक करें

- सबसे पहले CBSE की ऑफिशियल साइट cbseresults.nic.in पर जाएं।
- यहां होम पेज पर कक्षा 10वीं CBSE रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
- अब एक नया पेज खुलने पर उम्मीदवारों को लॉगइन करना होगा।
- लॉगइन करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- रिजल्ट देखने के बाद इसे डाउनलोड कर हार्ड कॉपी रखें।

बता दे, पिछले साल बोर्ड ने 6 मई को 10वीं के परिणाम जारी किए थे। बीते साल 10वीं में करीब 91.1% छात्र पास हुए थे, इनमें 92.45% लड़कियां, 90.14% लड़के और 94.74% ट्रांसजेंडर पास थे। वहीं साल 2019 में 13 ऐसे स्टूडेंट्स थे, जिन्होनें 500 में से 499 अंक हासिल किए थे।

ये भी पढ़े :

# बड़ा दावा / मध्य प्रदेश, राजस्थान के बाद अब अगला नंबर महाराष्ट्र का : रामदास अठावले

# राजस्थान / पायलट ने इंटरव्यू में कहा - राजद्रोह आरोप के नोटिस से आत्मसम्मान को लगी ठेस

# महाराष्ट्र / B.Sc छात्रों की मार्कशीट में लिखा 'COVID PROMOTED', मचा बवाल

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com